Jaipur:Dravyavati River, which historically was an important source of water will come alive once again and add to the beauty of the city. On Tuesday, chief minister Vasundhara Raje will dedicate the project to public after unveiling it from ‘Experience Centre’, Shipra Path.
#RajasthanElection #VasundharaRaje #DravyavatiRiver
जयपुर में भागीरथ बनी बीजेपी एक बार फिर से द्रव्यवती नदी को लेकर आई है. सरकार ने मानिक शाह नाले में तब्दील हो चुकी द्रव्यवती नदी को पुनर्जीवित कर अब रिवर फ्रंट के तौर पर विकसित कर दिया है.इसमें साफ पानी के लिए एसटीपी प्लांट लगाए गए हैं. जितना भी कचरायुक्त और नालियों का पानी आएगा, इस प्लांट के जरिये साफ कर नदी में डाला जाएगा.पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें